फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जहां एक तरफ शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्घाटन एवं शिल्यान्यास कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सेविका सहायिकाओं ने जमशेदपुर से अनिश्चित्कालीन धरना शुरू कर दिया है।
इन्होनें अपनी पुरानी मांगो की पूर्ति को लेकर यह आंदोलन एक बार फिर से राज्य भर मे शुरू किया है। इनके अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री से न्यूनतम मजदूरी, उचित सेवानिवृत्ति एवं आंगनबाडी केंद्रों मे छात्रों के जरुरत के तमाम सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग रखी थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई। इन्होनें कहा की मुख्यमंत्री ने इन्हे पूर्णतः आश्वशत किया था की इनकी मांगे पूरी होगी, लेकिन ये केवल आश्वाशन ही रह गया, और इसी के खिलाफ इनके द्वारा आंदोलन शुरू किया गया है.