• पश्चिमी सिंहभूम के गुटुसाइ गांव की महिला को समय पर मिली सहायता, अब चल-फिर पाने में सक्षम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा के पास स्थित गुटुसाइ गांव की रहने वाली आशा लोहरा नाम की महिला पिछले कई दिनों से कमर की टूटी हड्डी के कारण अस्वस्थ चल रही थीं. इलाज एक निजी क्लीनिक में हो रहा था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिवार इलाज का खर्च वहन नहीं कर पा रहा था. इस कठिन समय में समाजसेवी रवि जायसवाल आगे आए और उन्होंने महिला की सहायता के लिए आर्थिक मदद भेजी. उनके इस सहयोग से महिला का इलाज जारी रह सका और आज वह स्वस्थ होकर चल-फिर पा रही हैं.

इसे भी पढ़ें Giridih : NDB स्कूल में ब्रेन हंट ओलिंपियाड की प्राइज डिसटीब्यूशन सेरिमनी, विद्यार्थियों की प्रतिभा ने मोहा मन

समाजसेवा की मिसाल बने रवि जायसवाल

आशा लोहरा ने बताया कि उनके घर की स्थिति बेहद कमजोर है, जहां केवल उनकी एक बेटी और छोटा बेटा रहते हैं. बीमारी के दौरान परिवार को खाने तक की दिक्कत हो रही थी. ऐसे में रवि जायसवाल द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता उनके लिए किसी जीवनदायिनी संजीवनी से कम नहीं थी. महिला ने भावुक होकर रवि जी को धन्यवाद दिया और कहा कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो वह इलाज जारी नहीं रख पातीं. रवि जायसवाल की तत्परता और मानवीय संवेदना ने एक परिवार को फिर से जीने की उम्मीद दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version