थाना में नहीं ली गई शिकायत, एसएसपी से मिल बुधवार को करेंगे कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कदमा थाना इलाके में स्थित भाटिया बस्ती बाबा लोकनाथ पथ में मंगलवार रात मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में प्रमोद कुमार ने लिखित शिकायत थाना पहुंचकर की. शिकायत के अनुसार उनके घर रात आठ बजे के लगभग विवेक कुमार युवक आया. उसके हाथ में मेरे पुत्र आदित्य और छोटू का साइकिल था. घर के बाहर खड़े भाई पिंटू और पिता चंद्रशेखर को मारा पीटा गया. साइकिल फेंक करके बोले कि बच्चों को समझाइये कि मेरे घर के पास साइकिल नहीं चलाएगा.

यह भी पढ़े : Canada : ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਸਿੱਖ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹੀ ਅਤੇ ਗੁਮਰਾਹ ਕਰਦੀ ਖ਼ਬਰ ਦਾ ਵਿਰੋਧ

साथ ही विवेक के साथ आये अन्य लोग भाई और पिता से मारपीट करने लगे. सभी डंडा और अन्य हथियार लिए हुए थे. बन्दुक की बट से भी मारा पीटा. तभी माता शिला देवी को भी नहीं छोड़ा, जिससे उनका हाथ फैक्चर हो गया. उनका सोने का कंगन और मंगलसूत्र भी छिन लिया. मुझसे भी मारपीट की गई. सभी को जान मारने की धमकी दी गई. भाई सुमित कुमार को पुलिस के सामने भी मारा पीटा गया, जिससे वह भी जख़्मी है. थाना परिसर में भी धमकी दी गई कि जान से मार देंगे. सुमित सिंह ने बताया कि एक स्थानीय नेता तारक प्रामाणिक, जिसे विधायक ने जन सेवा के लिए पद दिया. उसने भी थाना में दुर्व्यवहार किया. देर रात तक थाना में लिखित पीड़ित लोग जुटे रहे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं ली गई. आज पीड़ित परिजन एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version