Author: फतेह लाइव • एडिटर
जमशेदपुर। ए एम एस सरजमदा, डुमकागोड़ा मिनी स्टेडियम में स्वर्गीय लक्ष्मण सोय की याद में नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जो की सरजमदा के जाने माने स्टार मिडफील्डर के खिलाड़ी थे और जमशेदपुर लीग में सी एस टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, टाटा स्टील टीम में अपना योगदान दिया था. इस टूर्नामेंट में सीमित 8 टीमों को शामिल किया जाएगा और यह फुटबॉल प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से आरंभ कर दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क मात्र 151 रुपए रखा गया है. प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपए रखा गया…
जमशेदपुर। अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमे अब तक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके प्रथम चरण मे 3836, दूसरे चरण में कुल 834 लाभुकों तथा तीसरे चरण मे 696 लाभुकों का आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में किया जा चुका है. वर्तमान में यदि कोई आवेदक अब तक आवास हेतु आवेदन जमा नहीं कर सके हैं. ऐसे लोगों के लिए एक बार…
जमशेदपुर. पोटका थाना अंतर्गत माघोसाई में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर शव मिलने की सूचना पर पोटका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक की पहचान जुगसलाई निवासी 28 वर्षीय मोहन गद्दी उर्फ शहादत गद्दी के रूप में की गई. मृतक के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसे खुले मैदान में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई बबलू गद्दी ने बताया की भाई स्क्रैप…
जमशेदपुर। शहरी क्षेत्र सहित पूर्वी सिंहभूम जिला भर में चरमराई बिजली व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को आजसू पार्टी द्वारा बिष्टुपुर स्थित विद्युत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही 15 दिनों के भीतर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई. इस दौरान जिला आजसू के तमाम पदाधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस मौजूद रहे. उन्होंने चरमराई बिजली वयवस्था के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की वर्तमान समय में भीषण गर्मी है और बिजली लोगों को नहीं मिल रही है. 24 घंटो में केवल पांच से छह घंटे ही बिजली…
जमशेदपुर। सीतारामडेरा के भुइयांडीह स्थित ग्वाला बस्ती मुख्य सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए दर्जनों दुकानों को जमशेदपुर अक्षेस तथा जुस्को की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया. बता दें यहां मुख्य सड़क किनारे जमीन को अतिक्रमित कर दर्जनों छोटे बड़े दुकान बनाये गए थे और इन्हे खाली करने का नोटिस पूर्व मे ही दे दिया गया था. बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस तथा जुस्को की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची. अतिक्रमणकारियों से इस दौरान निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, हालांकि दुकानदारों ने टीम को देखते ही…
जमशेदपुर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सुचिता सिंह बुधवार को शहर पहुंची. जहां उन्होंने पहले घाघडीह केंद्रीय कारा जाकर फाउंडेशन के झारखण्ड संरक्षक सह भाजपा नेता अभय सिंह से मुलाक़ात की. जिसके बाद एक पत्रकार वार्ता को उन्होंने सम्बोधित किया. उन्होंने कहा की अभय सिंह जनता की आवाज बनकर हमेशा मुखर रहने वाले नेता हैं और राज्य सरकार इससे घबरा गई है. इसी कारण एक साजिश के तहत उन्हें फंसा कर जेल में बंद किया गया है. उन्होंने कहा की कदमा हिंसा मामले में उनके ऊपर राज्य सरकार के आदेश पर जबरन पुलिस ने झूठा मामला दर्ज करवाया गया…
जमशेदपुर। साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में एक अज्ञात शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव किसी सिख व्यक्ति का है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने जलाकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य शव को नदी में फेंक दिया है. उधर स्नान करने पहुंचे लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. नवल किशोर एएसआई साकची थाना ने बताया कि सिख व्यक्ति का…
जमशेदपुर। मानगो के आजादनगर सड़क किनारे दुकानों में देर रात आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. काफी मसकद के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया गया कि अचानक देर रात आग लग गई थी. किसने लगाया आग कैसे लगी किसी को मालूम नहीं चला. मगर जानकारी के मुताबिक यह इलाका काफी ही घनी आबादी वाला इलाका है. अगर आग बढ़ती तो काफी बड़ी घटना घट सकती थी. मगर समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया,…
जमशेदपुर। पूर्व विधायक सह भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने जिले में बिजली की चरमराई स्थिति को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा के संग झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जमशेदपुर महाप्रबंधक श्रवण कुमार से मुलाकात की. पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा ने परसुडीह क्षेत्र के विद्यासागर पल्ली के लोगों को हो रही बिजली की परेशानी को लेकर बिजली विभाग के महाप्रबंधक से कहा कि क्षेत्र में 200 KV के एक नए ट्रांसफार्मर की सख्त जरूरत है, जिससे वहां के निवासियों को विद्युत आपूर्ति की परेशानियों से थोड़ी सहूलियत मिल सके. उन्होंने बताया…
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग के द्वारा मंगलवार को बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान विभाग के जिला अध्यक्ष चिन्ना राव के नेतृत्व में बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई. यह कार्यक्रम साकची नौ नंबर पलंग मार्केट में हुआ. चिन्ना ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है. ईश्वर मृतकों को अपने चरणों में निवास दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के अरुण बारिक, जसप्रीत सिंह, नसीम खान, विश्वजीत जेना, सुभाष…