Author: फतेह लाइव • एडिटर
टाटा स्टील और झारखंड सरकार के पांच दमकलों ने घंटों बाद पाया आग पर काबू जमशेदपुर। जुगसलाई थाना अंतर्गत शिव घाट रोड में बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब बाल्टी कारखाना स्थित झारखंड बंगाल ट्रांसपोर्ट में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे करोड़ों का नुकसान हो गया. जानकारी के अनुसार जुगसलाई एम ई स्कूल रोड बाल्टी कारखाना में वर्तमान समय में लगभग 15 से 20 ट्रांसपोर्ट गोदाम हैं. पर अगर सुरक्षा की बात की जाए, तो इतने बड़े स्थान में जमीन मालिक द्वारा एक भी अग्निशामक यंत्र…
जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास बुधवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू के घर पहुंचे. उनकी मां सरदारनी बचन कौर के निधन पर शोक संवेदना जाहिर किया और परिजनों को ढाढस बंधाया. वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू के पिता एवं रागी गुरुदयाल सिंह से भी मिले और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और हौसला रखने को कहा. उन्होंने कहा कि बचन कौर सब कुछ देख गई है और उनके आशीर्वाद से ही परिवार भरा पूरा है और ईश्वर की इस रजा में रहना है. उनके साथ…
मुख्यमंत्री को ट्वीट कर 18 जून तक बंद करने की मांग की थी जमशेदपुर। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने झारखंड सरकार द्वारा 18 जून तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश का स्वागत किया है. गंभीर ने कहा की सरकार ने भीषण गर्मी में स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने का आदेश देकर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता को दर्शाया है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 17 जून तक गर्मी से राहत मिलने वाली नही थी. सतनाम सिंह गंभीर ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर गर्मी छुट्टियों को 18 जून…
जमशेदपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर लौहनगरी में समाजसेवा के कार्यों में अव्वल रहने वाली संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर जमशेदपुर ब्लड सेंटर को चार लैपटॉप व चार प्रिंटर सुपुर्द किया गया. मौके पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान विशेष रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. श्रीलेदर्स कोलकाता के द्वारा सीएसार के तगत ग्रामीण रक्तदाताओं के डेटा को इकठ्ठा करने हेतु चार लैपटॉप और चार प्रिंटर ब्लड सेंटर को सुपुर्द किया गया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के प्रयास से यह सफल हुआ है. धालभूम…
जमशेदपुर। झारखंड ह्यूमनिटी फाउंडेशन के द्वारा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुस्लिम छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं छात्रों के बेहतर भविष्य को लेकर काउंसलिंग भी की जाएगी. कार्यक्रम के संबंध में संस्था द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर बुधवार को जानकारी दी गई. जहां संस्था के अध्यक्ष रियाज़ शरीफ के अलावा कई सदस्य मौजूद थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए रियाज़ शरीफ ने कहा कि 2023 अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस का आयोजन 25 जून को राजवाड़ा पैलेस में आयोजित किया जा रहा है. जहां इस वर्ष 10वीं में पास करने वाले 500 से अधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया…
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के नये उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के पद पर मनीष कुमार को पदस्थापित किया गया है. 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) मनीष कुमार के पदस्थापन को लेकर नोटिफिकेशन कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से जारी किया जा चुका है. मनीष कुमार जमशेदपुर के डीडीसी बनने के पहले झारखंड रांची के ऊर्जा विभाग में बतौर संयुक्त सचिव काम कर रहे हैं. उनको तत्काल प्रभाव से कामकाज संभालने को कहा गया है. उप विकास आयुक्त को जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) का भी पद दिया गया है. गौरतलब है कि काफी दिनों…
फतेह लाइव (रिपोर्टर), रांची. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ बुधवार को झारखंड मंत्रालय में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील एवं टाटा कमिंस के वरीय अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में झारखंड (जमशेदपुर) में न्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के विस्तार (हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन आधारित वाहन निर्माण) पर निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई. टाटा मोटर्स के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी रखी गई. टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि झारखंड के जमशेदपुर में न्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के विस्तार (हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी…
जुस्को के सहयोग से हो रहा कार्य, ताकि बारिश में बड़ी समस्या न हो जमशेदपुर। बागबेड़ा-कीताडीह जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के आग्रह पर उनके क्षेत्र में जुस्को द्वारा 26 अप्रैल से वृहद सफाई कराई जा रही है. जुस्को की टीम और डॉ कविता परमार द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर आठों पंचायत में सफाई प्वाइंट की सूची बनाकर पहले नाला नाली, कलभर्ट सफाई कार्य शुरू किया गया. बुधवार को कीताडीह त्रिमूर्ति चौक शिव मंदिर के पास के बड़े नाले को जेसीबी के माध्यम से सफाई कराया जा रहा है. इसके बाद बाकी नाले को भी साफ कराया जाएगा. इसके…
जमशेदपुर। जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे यूथ कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. जहां इन लोगों के द्वारा वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न थानों में की जा रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की मांग की गई है. वहीं यूथ कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां एक तरफ रोजगार को लेकर कई युवाओं को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. वहीं विभिन्न थाना में पुलिस द्वारा सर्टिफिकेट देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. वहीं कई युवाओं ने सेना में बहाली को लेकर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन…
जमशेदपुर। कपाली थाना इलाके के गुलजार चौक, ताजनगर बंधुगोड़ा निवासी 72 वर्षीय वृद्ध मोहम्मद सलीम पिछले छह दिनों से लापता हैं. वह 8 जून को घर में यह कहकर निकले थे कि बाजार में चाय पीने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं पहुंचे. इसे लेकर परिजन परेशान हैं. उनकी खोज बीन कर रहे हैं. कपाली थाना में भी लापता व्यक्ति की पत्नी ने लिखित आवेदन देते हुए पति की खोजबीन करने की गुहार लगाई है. पत्नी के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार हैं, लेकिन पहले कभी घर से गायब नहीं हुए. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी के…