Author: फतेह लाइव • एडिटर
कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के लिए 30 जून का दिया गया टारगेट जमशेदपुर। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यसमिति की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस बिष्टुपुर में विधायक घाटशिला सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई. इस बैठक में रामदास सोरेन ने प्रखण्ड अध्यक्ष, सचिव, नगरपालिका अध्यक्ष, सचिव, जिला के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य और केंद्रीय समिति के सदस्यों को सदस्यता बुक का वितरण किया और सभी को निर्देश दिया गया की तीस जून तक हर हाल में सदस्यता बुक हाथ कट्टी जिला समिति को जमा करेंगे. इस बैठक में बालासोर कोरामंडल ट्रेन…
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा का 30वां और वर्तमान सत्र 2023-24 का तीसरा स्थाई अमृत धारा (शीतल पेयजल) का लोकार्पण बागबेड़ा थाना के सामने स्थित श्री श्री शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में दुर्गा देवी के सौजन्य से उनके गुरुदेव श्री चैतन्य महाप्रभु के नाम से किया गया. इस मौके पर शाखा अध्यक्ष दिनकृत अग्रवाल ने मंदिर प्रबंधन कमेटी और युवा मंच के अमृतधारा संयोजक युवा प्रकाश बजाज का आभार व्यक्त किया. उपरोक्त कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष दिनकृत अग्रवाल, अमृतधारा संयोजक प्रकाश बजाज, प्रांतीय संयुक्त मंत्री आशुतोष काबरा, पूर्व अध्यक्ष परमेंद्र शर्मा,पूर्व जिला परिषद किशोर यादव, कमिटी अध्यक्ष प्राण राय,…
पंख भी है उड़ान भी है हौसलों में जान भी है इन फड़कती भुजाओं में आसमां छूने का अरमान भी है : काले जमशेदपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सह समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने प्रतिभावान बच्चो को यंग अचिवर्स अवार्ड से सम्मानित करते हुए कहा कि पंख भी है उड़ान भी है, हौसलों में जान भी है. इन फड़कती भुजाओं में आसमां छूने का अरमान भी है. उन्होंने सभी प्रतिभाशाली बच्चों को बधाई दी. वे ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएसएफ) द्वारा छात्रों के सम्मान में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे…
झामुमो सुप्रीमो को केवल परिवार के विकास की चिंता, भाजपा सरकार ने दिया दलित,आदिवासी समाज को सम्मान जमशेदपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में सैकड़ों झामुमो, कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष झामुमो दलित मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष बलदेव भुइयां के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के प्रत्याशी रहे रविंद्र राजू,पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव गणेश शंकर विद्यार्थी सहित भुइयां समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं. इस अवसर पर लातेहार जिला परिषद सदस्य सरोज देवी भी उपस्थित थी. स्वागत…
जमशेदपुर। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए स्वर्गीय सीता देवी की पुण्य स्मृति में मोहन लाल सहरिया के सौजन्य से रविवार को सेवा शिविर लगाया गया. इस दौरान बारीडीह मारवाड़ी समाज ने आने-जाने वाले करीब 2500 राहगीरों के बीच बारीडीह चौक पर शर्बत एवं फ्रूट्स चाट का वितरण किया. इस कार्यकर्म में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष मुकेश मित्तल, मोहन लाल सहरिया, सुभाष चंद्र साह, जगदीश प्रसाद सहरिया, पवन सहरिया, सोहन सहरिया, नौरती देवी, बबिता सहरिया, सुभांसु, हिमांशु, विजय गुप्ता, गणेश मित्तल, अभिषेक, पप्पू, रंजीत, गिद्दू, तुलसी, सुमित, रवि, दिलीप, संदीप, अरुण, बीपीन…
जमशेदपुर। परसुडीह स्थित मकदमपुर रेलवे फाटक के समीप सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा राहगीरों के लिए पानी का प्याऊ लगाया गया है. रविवार को इसका उदघाटन किया गया. संस्था के प्रमुख मानिक मल्लिक ने कहा कि यह प्याऊ लगने से क्षेत्र के लोग आराम महसूस करेंगे. भीषण गर्मी में लोग तप रहे हैं. ऐसे में आने जाने में किसी तरह का तकलीफ उन्हें नहीं होगी. इस दौरान मुख्य रूप से मानिक मलिक, मोतीलाल, नवीन प्रसाद, बप्पा, देवव्रत विश्वास, सुशांत चटर्जी, लालटू, रितेश, विनय आदि सदस्य उपस्थित थे.
कोलकाता: रेलवे सुरक्षा आयुक्त (दक्षिण पूर्वी सर्कल) 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल के पटरी से उतरने के संबंध में साउथ इंस्टीट्यूट, खड़गपुर में 5 जून (सोमवार) और 6 जून (मंगलवार) को 09:00 बजे से एक वैधानिक जांच करेंगे. कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 SMVT बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस विगत 2 जून को बालासोर के पास बहानगा बाजार स्टेशन पर दुर्घटना हो गई थी. इस दौरान रेल उपयोगकर्ता, स्थानीय जनता और अन्य निकाय दिए गए समय और स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं और दुर्घटना के मामले से संबंधित किसी भी जानकारी के संबंध में आयोग के समक्ष बयान दे सकते हैं. इस बाबत दक्षिण…
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मानगो से साकची तक फ्लाई ओवर सड़क निर्माण में सफल प्रयास किए जाने पर मंत्री बन्ना गुप्ता का भव्य स्वागत एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में सुबह 11:30 बजे से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित किया गया था. बालासोर भीषण रेल हादसा के कारण जिला अध्यक्ष एवं मंत्री ने घोषणा किया कि स्वागत, अभिनंदन कार्यक्रम नहीं होगा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने रेल हादसा में मृत लोगों के आत्मा के शांति के लिए तथा मानगो निवासी स्वः यादव के…
जमशेदपुर। सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने रेवेन्यू स्टाम्प की कालाबाजारी का मामला उठाया है. जिला जज को शनिवार को उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि हमारे कई सदस्यों से ऐसी शिकायतें समय-समय पर मिलती रही है कि रेवेन्यू स्टाम्प की कालाबाजारी हो रही है. सरकार के तरफ से रेवेन्यू स्टाम्प जिसकी दर एक रूपया तय है. उसे आम जनता को अपने जरूरत के लिये दो रूपया में प्राप्त होता है, जो पूरी तरह अनैतिक एवं अवैध है. रेवेन्यू स्टाम्प लगभग सभी तरह के कानूनी कार्य, एग्रीमेंट एवं मनी रिसीप्ट के लिये अति आवश्यक…
एसएसपी प्रभात कुमार ने जारी किया आदेश, अपराध अंकुश को लेकर लिया फैसला जमशेदपुर. एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार रात छह पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है. सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मंडल को हटाते हुए भूषण कुमार को सीतारामडेरा की कमान सौंपी गई है. भूषण कुमार गोलमुरी यातायात के प्रभारी थे. एक दिन पूर्व ही चाईबासा में हुए खेल में उन्होंने जमशेदपुर पुलिस को सम्मान दिलाया था. अखिलेश कुमार मंडल को बिष्टुपुर साइबर थाना भेजा गया है. पुलिस केंद्र में पोस्टिंग की वेटिंग में रहे मिथलेश कुमार को गोलमुरी यातायात का नया थाना प्रभारी बनाया गया…
