Author: फतेह लाइव • एडिटर
फतेह लाइव, रिपोर्टर. सिखों के शब्द गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े पर गुरुद्वारा साहिब साकची में बड़ी संख्या में पहुँच कर संगत ने बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया। रविवार को सबसे प्रथम रखे गए अखंड पाठ की समाप्ति हुई उसके बाद सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था एवं सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने कीर्तन गायन किया इनके बाद भाई साहब भाई नारायण सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब साकची ने “संता के कारज़ आप खलोया, हर कम करावन आया राम” कीर्तन गायन कर संगत को भक्तिरस में भिगोये रखा। भाई साहब भाई मंजीत…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक पूर्व भू -राजस्व मंत्री सह समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में जमशेदपुर परिसदन में रविवार को संपन्न हुई ल इस बैठक में पूरे पूर्वी सिंहभूम जिला की दुर्गा पूजा कमिटियों के साथ समन्वय बैठाते हुए दुर्गा पूजा -2025 के सफल आयोजन की योजनाओं पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा की पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति जमशेदपुर के शहरी खास्स्कर ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा कमिटियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में लगातार…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. गुरुजी शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए गणेश प्रसाद ने केंद्र सरकार से मरणोपरांत गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है. जमशेदपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में गुरुजी विचार मंच द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गणेश प्रसाद ने पुष्प अर्पित कर दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन झारखंड के लाल हैं और भारत रत्न के सही हकदार हैं। गणेश प्रसाद ने गुरुजी के आंदोलनों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान मिलना ही चाहिए। शिबू सोरेन को भारत…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. सिखों के हाजर नाजर गुरु, जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रन्थ साहेब का पहला प्रकाश पर्व (421वां) रविवार को लौहनगरी के कई गुरुद्वारों में श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान संगत ने गुरु घरों में शीश झुकाया. इसी क्रम में परसुडीह के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में भी श्री गुरुग्रंथ साहेब में दर्ज गुरवाणी को कीर्तन के रूप में संगत ने श्रवण किया एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. जेम्को आजादबस्ती के भाई जसबीर सिंह ने संगत को कीर्तन से निहाल किया. मौके पर मुख्य रूप से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए परसुडीह थाना प्रभारी…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर में पूरे विश्व के सिख समुदाय के साथ बर्मामाइंस गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश का 421 वां दिवस बड़े ही श्रद्धा एवं परंपरा के साथ रविवार को मनाया गया. पिछले 25 सालों से गुरु के वजीर ग्रंथी साहब की सेवा कर रहे सरदार इकबाल सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी बीबी कुलदीप कौर, बेटे रामप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति एवं सिरोपा देकर संगत एवं कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. बाबा इकबाल सिंह ने कथा की और बताया कि पांचवें गुरु अर्जन देव जी ने निराकार ब्रह्म के…
Jamshedpur : माइकल जॉन सभागार में ईसाई समुदाय भी शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने जुटा
फतेह लाइव, रिपोर्टर. पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य स्व. दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं पूर्व शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निधन पर झारखंड ईसाई समाज की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जमशेदपुर के भाई रौनक दास की अगुवाई में जमशेदपुर ईसाई समुदाय के लोग माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और समस्त ईसाई समुदाय के द्वारा दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. नेताद्वय के निधन को अपूरणीय क्षति बताया.
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के जुगसलाई थाना पुलिस ने एक युवक आमिर गद्दी को 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. अमीर गद्दी के पास से कुल 3.82 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. इसके अलावा 1240 रुपए और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. इन मोबाइलों का इस्तेमाल वह ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के लिए करता था. जुगसलाई थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें शनिवार की रात सूचना मिली कि जुगसलाई के शमशान घाट के पास प्रगति घाट पर एक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है. इस पर उन्होंने अन्य…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय मदन मोहन मिश्रा के सुपुत्र कुमार राकेश का आकस्मिक निधन 23 अगस्त संध्या 8:30 बजे हो गया. इस दुख की घड़ी में अधिवक्ताओं ने शोक जताया है. अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने कहा कि कुमार राकेश ने वर्ष 2003 से जमशेदपुर जिला बार संघ में अपना प्रैक्टिस शुरू किया. उनका उम्र लगभग 50 वर्ष थी. वह बाराद्वारी में रहते थे. आज 24 अगस्त रविवार को उनके पार्थिव शरीर को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार हेतु ले जाया गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जिला बार के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर में साकची की समूह साध संगत गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम साकची शहीद चौक, बीजेपी कार्यालय के सामने 26 अगस्त को शहीदी नगर कीर्तन के आगमन पर जोरदार स्वागत करेगी. प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहादत को समर्पित एवं साथ ही अन्य शहीद भाई मती दास, सती दास जी की याद निकले शहीदी नगर कीर्तन 26 अगस्त को जमशेदपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत बेहतर तरीके से किया जायेगा, जिसमें फूलों की बरसात आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने कहा…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत रविवार सुबह एलबीएसएम कॉलेज के पास दुकान में चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने चोर को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एक अन्य फरार होने में कामयाब रहा. दुकानदार ने बताया कि वे रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे. दूसरा साथी हुआ फरार तभी रविवार सुबह चोरों ने उनके दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. दुकान के अंदर हलचल देख स्थानीय निवासी को शक हुआ. शक के आधार पर दुकान के समीप पहुंचे तो देखा अंदर में एक चोर चोरी कर रहा है. लोगों…