Author: फतेह लाइव • एडिटर
Jamshedpur. हिन्दू नववर्ष के मौके पर शहर में निकाले गए जुलूस के दौरान एक ट्रेलर को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की गई है. कदमा गणेश पूजा मैदान से निकलने वाली जुलूस में शामिल ट्रेलर पर कार्रवाई हुई है. वाहन नेशनल परमिट की है. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने कहा कि नेशनल परमिट के वाहन का लोकल में परिचालन नहीं किया जा सकता. परमिट उल्लंघन की धारा 192(A) में ये कार्रवाई की गई. हिन्दू नववर्ष को लेकर प्रशासन के साथ बैठक में आयोजकों को निरोधात्मक आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. इस सम्बंध में आयोजकों ने…
रावनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण पर हुई चर्चा, जनसमस्याओं को भी सुना गया, सकारात्मक पहल का दिया भरोसा धार्मिक स्थलों या सड़क पर युवा अड्डेबाजी नहीं करें, निरोधात्मक आदेशों का पालन करें Jamshedpur. रामवनवमी एवं माह-ए-रमजान के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में शहर के पेश-ए-इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव के साथ बैठक की. उपायुक्त ने उपस्थित सदस्यों से विधि व्यवस्था बनाए रखने में अपने स्तर से भी सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप सभी की बातों का व्यापक असर होता है. ऐसे में मस्जिदों में…
Jamshedpur. भारतीय जनता पार्टी ने अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. शनिवार को भाजपा की कोल्हान प्रमंडलीय बैठक बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में सम्पन्न हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बड़ी विजय के लिए कई जरूरी निर्देश दिए गए. सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में एवं बूथों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने को कहा गया. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कोल्हान के दो लोकसभा सीट, आंशिक अन्य दो सीट एवं विधानसभा चुनाव में 14 सीटों पर विजयी का प्लान तैयार किया…
Jamshedpur. आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव को एक शिकायत आवेदन सौंपा, जिसमें कहा गया है की पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड पोटका, मुसाबनी, डुमुरिया, घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा, गोलमुरी सह जुगसलाई, पटमदा, बोड़ाम, मनरेगा योजना अंतर्गत संविदा पर कार्यरत रोजगार सेवक प्रखंडों में 10 से 15 वर्षों तक एक ही प्रखंड कार्यालय में कार्यरत हैं. उनका अविलम्ब तबादला किया जाये. उन्होंने कहा कि 10 से 15 वर्षा तक एक ही कार्यलय में पदस्थापित रहने के कारण भ्रष्टाचार को दिन प्रतिदिन इनके द्वारा बढ़ावा…
Jamshedpur. जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा बागबेड़ा से कचड़ा का उठाव कर स्थाई समाधान किया जाएगा. इसके लिए जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क पंचायत के प्रति घरों के द्वारा लिया जाएगा. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने के दौरान कहीं. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि मनोज राय ने संयुक्त रूप से इस संबंध में बीडीओ प्रवीण कुमार को एक मांग पत्र भी सौंपे है. सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के समीप…
Jamshedpur. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं को लेकर 5 सूत्री मांग पत्र सेवा ही लक्ष्य संस्था के माध्यम से जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गय. इस कार्यक्रम का नेतृत्व मानिक मल्लिक के द्वारा किया गया. मानिक मलिक ने कहा कि हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक ले अन्यथा सेवा ही लक्ष्य संस्था सड़क पर उतरने का काम करेगा. प्रतिनिधिमंडल में दिनेश जायसवाल, विक्की सोनकर ,मोनू तिवारी, रोहित शर्मा, सोनू भाटिया, मिलन मुजूमदार, गोलू ,अंकुश साहनी, अमित शर्मा, निक्कू सिंह आदि लोग उपस्थित थे. ये मांग है शामिल (1) जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में संध्या…
Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर रामनवमी पर्व के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम हेतु छापामारी अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती एवं शंकोसाई तथा सोनारी थाना अंतर्गत न्यू कपाली एवं खूंटाडीह स्थित अवैध शराब बिक्री क्षेत्रों में गश्ती सह छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में तीन अवैध शराब विक्रेता फरार हो गए, जिनके विरुद्ध आबकारी थाना साकची में फरार अभियोग दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में 110 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.
Jamshedpur: टिनप्लेट गुरुद्वारा के चुनाव में सुरजीत को मिलेगा भारी बहुमत, नया इतिहास लिखेंगे : कम्मे
Jamshedpur. टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद का रविवार को चुनाव है. इसे लेकर उम्मीदवार सुरजीत सिंह खुशीपुर का समर्थन करते हुए भाजपा नेता और भगत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष करमजीत सिंह कम्मे ने बड़ी बात कही. कम्मे ने कहा कि खुशीपुर के साथ संगत का भारी बहुमत है. चुनाव में प्रतिद्वन्दवी उनके सामने दूर दूर तक नहीं हैं. अब टिनप्लेट गुरुद्वारा में नया इतिहास लिखा जायेगा. गुरुद्वारा का विकास होगा. धर्म के कार्यों को बढ़ावा मिलेगा. जात पात से ऊपर उठकर सामाजिक कार्य होंगे. कम्मे ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी है. साथ ही सिख प्रतिनिधि बोर्ड के…
Jamshedpur. टुइलाडूंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा गुरुद्वारा परिसर में नए लंगर हॉल के निर्माण के मद्देनजर की छत की ढलाई की गयी, जिसमे सिख संगत ने कार सेवा कर पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया. शनिवार को टुइलाडूंगरी गुरुद्वारा में अरदास उपरांत गुरु महाराज श्री गुरुग्रन्थ साहिब से आज्ञा लेकर लंगर हॉल के दूसरे तल्ले की छत ढलाई प्रारम्भ की गयी. इस मौके पर विभिन्न गुरुद्वारों के प्रधान, महासचिव के आलावा सचखंड श्री पटना साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह, सेंट्रल गुरद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान भगवान सिंह सहित सिख समाज के कई गणमान्य शख्सियतों ने सेवा में भाग लिया.…
Jamshedpur. सांसद विद्युत वरण महतो को आज लगातार दूसरी बार संसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. शनिवार को नई दिल्ली केजी मार्ग स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन में संसद रत्न सम्मान समारोह में सांसद महतो को शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के लिए संसद रत्न का चयन करने के लिए गठित समिति ने गत दिनों चयनित सांसदों का घोषणा किया था. इन सांसदों का चयन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस कृष्णमूर्ति की सह-अध्यक्षता में नागरिक समाज और सांसदों के समूह ने किया है. इस…
