फटेह लाइव, रिपोर्टर.
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी सूचकांक में देश में तमिलनाडु को प्रथम, मिजोरम को द्वितीय और तेलंगाना को तीसरे स्थान पर रखा गया है.इसी क्रम में कर्नाटक को चौथा, पंजाब को पांचवां,छत्तीसगढ़ को छठा और उत्तर प्रदेश को सातवें स्थान पर रखा गया है. सिक्किम को आठवें, झारखंड को नौंवें और गुजरात को दसवें स्थान पर रखा गया है. पडो़सी राज्य उड़ीसा को 19वां जबकि बिहार को 29 वां स्थान मिला है.
भारत सरकार द्वारा आज जारी हुए इस सूचकांक में झारखंड को नौवें रैंकिंग के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बधाई देते हुए इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर ये लिखा है 👇🏻
बधाई झारखंड !
झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों,मूलवासियों एवं आम लोगों के जीवन स्तर में बदलाव ला रही हमारी सरकार की योजनाओं एवं उनके द्वारा हो रहे बदलावों को केंद्र सरकार द्वारा सराहा गया है.
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत चलने वाले “श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन” ने ग्रामीण विकास के विभिन्न मापदंडों पर झारखंड को पूरे देश में 9वां रैंक दिया है.
आप सभी के सहयोग से झारखंड के आम जनता की सेवा एवं उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का हमारा अभियान जारी रहेगा.