फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मतदान के दिन वोट करने जा रहे सुरेंद्र हंसदा को हाथी ने मार डाला. लोकतंत्र के महापर्व के दिन 72 वर्षीय सुरेंद्र हाँसदा जब मतदान करने के लिए जा रहे थे तभी सुबह सुबह हाथी ने उनपर हमला कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी जिले के  बहरागोडा प्रखंड के मुटुरखाम पंचायत के गोबराबनी पहुंचे. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों से सरकारी  प्रावधानों के अंतर्गत मुआवज़ा की प्रक्रिया में तेज़ी लाने को कहा. साथ ही पूर्व विधायक कुणाल ने कहा लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है. वन विभाग के पदाधिकारियों को मुवावजे तक का इंतज़ाम करने को ही अपनी ज़िम्मेदारी से मुक्ति नहीं समझनी चाहिए. प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर और गंभीर प्रयास की ज़रूरत है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : घंटों धूप में खड़े होकर बिरसानगर में मतदाताओं ने दिया वोट

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version