फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के तेतला में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह भवन में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से दिशुया करम महोत्सव मिलन समारोह आयोजित करने को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. यह महोत्सव तेतला स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा. तैयारी बैठक में दिशुया करम महोत्सव को सफल बनाने के लिए दस-दस की संख्या में विभिन्न समितियों का गठन किया गया. जैसे की संचालन समिति स्वागत समिति, अखाड़ा समिति, भोजन व्यवस्था समिति, अतिथि ठहरने का समिति एवं सवयंसेवक समिति का गठन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Devghar : असम में अग्निवीर जवान अर्जुन महतो हुआ शहीद, गांव में पसरा सन्नाटा
बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी करम नृत्य संस्कृतिक टीम भाग लेते हैं तो, 29 नवंबर तक संचालन समिति में अपना नाम दर्ज करा लेंगे. 29 नवंबर को फिर तैयारी समिति की दूसरी बैठक होगी. बैठक में सिद्धेश्वर सरदार, शत्रुघ्न सरदार, शुभंकर सिंह सरदार, कार्तिक सरदार, उमा पदो सरदार, मानसिंह सरदार, विभीषण सरदार, सुनीता भूमिज, हरीश भूमिज, अनीता सरदार, शुक्र मणि सरदार, जयराम सरदार, नकुल सरदार, अंगद सरदार, चांदनी सरदार, मोगली सरदार, मैनसरी सरदार, गौरी सरदार, अर्जुन सरदार, मानिक सरदार आदि उपस्थित रहे.