जमीन मालिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

फतेह लाइव रिपोर्टर

 

सरायकेला जिले में मादक पदार्थों  की खेती पर अंकुश लगाने के लिए फिर से एक बार सरायकेला पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। अफीम जैसे मादक पदार्थ की खेती जोरों शोरों पर जारी है समय-समय पर पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जाता है। तमाम प्रयासों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिर से एक बार पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाकर 8 एकड़ भूमि में पहले अफीम के फसल को बर्बाद कर दिया है। इसके बाद मादक पदार्थों के धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है।

एसपी डॉ० विमल के निर्देश पर सीडीपीओ दिलीप खलको, जिला पुलिस और सीआरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

बुधवार को एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश

पर एसडीपीओ दिलीप खलको ने जिला बल और सीआरपीएफ के साथ मिलकर कुचाई के गिलुआ में करीब 8 एकड़ में हो रहे अफीम की खेती को नष्ट किया है. साथ ही जमीन मालिक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि हर साल पुलिस क्षेत्र में होनेवाले अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाती है बावजूद इसके अफीम तस्कर भोले- भाले ग्रामीणों को बहला- फुसलाकर उनकी जमीन पर अफीम की खेती करवाते हैं ।जिससे बाद में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इधर एसपी डॉ विमल कुमार ने ग्रामीणों से ऐसे मादक पदार्थों की खेती से बचने की अपील की है. उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. इधर पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अफीम माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version