• बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहे गादी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और शिक्षक

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

बिरनी प्रखंड के गादी पंचायत के खरियोडीह जंगल में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई. आग इतनी तेज थी कि मिनटों में कई पेड़ जलकर खाक हो गए और जंगल में आग फैलने लगी. आग लगाने वालों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जब गादी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव और शिक्षक दामोदर यादव को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दिनेश यादव ने बताया कि तेज हवा के कारण आग लगभग दस कट्ठा जमीन तक फैल गई थी. दोनों ने मिलकर पत्तों को किनारे करते हुए आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें: Potka : महुलडीहा गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

फॉरेस्ट विभाग से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद

इस आगजनी में कई छोटे-छोटे पेड़ों को नुकसान पहुंचा. जहां एक तरफ सरकार पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरूक है, वहीं असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल में आग लगाना एक चिंता का विषय बन गया है. इस घटना पर फॉरेस्ट विभाग को त्वरित संज्ञान लेने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और जंगलों को बचाया जा सके. स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की आवश्यकता जताई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version