फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला पदाधिकारियों की बैठक बिष्टुपुर ओसी रोड में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा की सीटों पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. झारखंड में सत्तापक्ष एव विपक्ष जनहित के सवालों पर खरा उतरने में पूरी तरह असफल रही है और इसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : हेमंत सोरेन के जेल से निकलने की खुशी में झामुमो नेता मानिक मल्लिक ने की आतिशबाजी, 101 किलो लड्डू बांटे

शिक्षा एवं स्वास्थ्य भगवान भरोसे है. चारो ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. युवा, किसान, महिला इस सरकार से आस छोड चुकी है. ऐसे में एकमात्र किरण भारतीय जनतंत्र मोर्चा ही बची है. जिसके नेतृत्वकर्ता श्री सरयू राय हैं जिन्होंने हमेशा भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद किया है. भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर श्रमिकों एवं आमजनों की समस्या को लेकर आवाज बुलंद करेगी.

बैठक में महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, जिला मंत्री विकास गुप्ता,राजेश कुमार, शेषनाथ पाठक, दिनेश्वर कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद एवं जिला प्रवक्ता आकाश शाह उपस्थित
रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version