फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला की भाजपा नेत्री सह ग्रामिण जिला मंत्री गीता मुर्मू रविवार को हेंदलजूड़ी पंचायत के कालाझोड़ में अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया और बैठक की . बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को नेतृत्व गीता मुर्मू के सामने रखा उन्होंने अपने बिजली और पानी की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर गीता मुर्मू ने कहा कि वह जिस जिस गांव में जा रही है. वहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है.

यह भी पढ़े : Ghatshila : झारखंड खान मजदूर यूनियन के साथ खान सचिव की वार्ता सोमवार को

उन्होंने कहा कि प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह विफल है. इस सरकार ने जनहित के लिए कोई कार्य किया ही नहीं है, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों के सहारे और मां लोभावन के सहारे यह सरकार चल रही है. यह सरकार को किसी भी जनहित के लिए काम ही नहीं किया. वे लोग लुभावन बात करके सीधा साधा ग्रामीणो को वोट मांगते हैं. अभी सभी नागरिक जागरुक हो गए हैं. इस बार बीजेपी की सरकार निश्चित रूप से बनेगी और हर समस्या का समाधान होगा और खुशहाल रहेंगे। मौके पर शोशधर सिंह, जगदीश सिंह, निताई पातर, शमापदो पातर, कन्हाई सिंह, छाया पातर, माया पातर, गोपेश पातर, रसना पातर, छबी पतर्मधा मुर्मू उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version