- चाईबासा में बिरसा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने याद किया वीर शहीद का त्याग और संघर्ष
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज भगवान बिरसा मुंडा जी की 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाईबासा स्थित बिरसा चौक में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का आयोजन उनके त्याग, संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, जिला अध्यक्ष संजू पांडे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहंती, नगर अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बड़ामपुर गांव में जल मीनार खराब, ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
बिरसा मुंडा के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन आदिवासी समाज के अधिकारों, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की जनजातीय समाज के प्रति आदर और सेवा भावना का प्रतीक है. कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन में बिरसा मुंडा के आदर्शों को अपनाने और समाज में फैलाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मृदुल रानी निषाद, राकेश पोद्दार, दुवारिका शर्मा, मणिकांत पोद्दार, दिलीप साहू समेत अनेक लोग मौजूद थे.