फतेह लाइव रिपोर्टर
जमशेदपुर के प्रख्यात टाटा जू में एक नए बाड़ा का उद्घाटन किया गया. यह बाड़ा, काले हिरण और नीलगाय के लिए बनाया गया है. जिसका उद्घाटन टाटा स्टील कारपोरेट विभाग के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद से इसका कायाकल्प आरंभ किया गया था. सबसे पहले पुराने इंट्रेंस को बंद कर के मेरीन ड्राइव छोर से इसकी एंट्री शुरू की गई. इसके बाद से लगातार जानवरों के बाड़े को नए रूप में शिफ्ट किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : भाकपा का तीन दिवसीय सम्मेलन 9 जनवरी से रांची में
इसी के तहत इस बाड़े का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में एक, दो और जानवरों के बाड़े का उद्घाटन होना है. वहीं नए जानवरों और पक्षियों को लाने का भी प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही एक नए बाघ का जू में आगमन होगा.