फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी अंतर्गत गम्हरिया गांव में मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान मां, उनकी दो नाबालिग बेटियों समेत चार लोगों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और मातम छाया हुआ है. चारों का एक साथ गोवाई नदी घाट पर दाह संस्कार किया गया. देर रात गांव में एक साथ चार शव पहुंचने के बाद चीख पुकार मच गयी. गांव के हर परिवार की आंखें नम हो गयी.

मृत लोगों में बोकारो जिला परिषद कार्यालय में क्लर्क दिनेश दास की पत्नी लता दास (33), उनकी बड़ी पुत्री शिखा किशोर (14 वर्ष) व छोटी पुत्री तन्वी किशोर (9 वर्ष) शामिल थी. वहीं ग्रामीण सुधीर दास की पत्नी शांति देवी (56 वर्ष) की भी डूबने से मौत हो गयी थी. दिनेश दास के पिता का 10 वर्ष पहले ही निधन हो गया है. मां करुणा दास घटना के समय गांव में नहीं थी. रांची में अपने छोटे पुत्र धुर्व दास के पास गयी थी. वहीं गम्हरिया में दिनेश की दादी 90 वर्षीय काल दास ही रहती थी, जो घटना के दिन अपने घर मे थी। घटना के बाद दादी व मां करुणा दास बेसुध हैं. इधर शांति देवी के परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. पीड़ित के घर में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. लोग पंहुचकर सांत्वना दे रहे हैं. वहीं बरमसिया पुलिस ने दिनेश दास के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है.

जांचोपरांत होगी उचित कार्रवाई : सीओ

ग्रामीणों ने और पंचायत प्रतिनिधियों ने दूरभाष पर घटना की जानकारी चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा और अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद को दी है. दोनों पीड़ित परिजनों द्वारा प्रखंड प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया है. वहीं अंचलाधिकारी ने कहा है की जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version