फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

दक्षिण पूर्व रेलवे के सबसे बड़े स्टेशन टाटानगर पर शुक्रवार को और एक बड़ा दाग उस वक्त लगा, जब एक मासूम को भीड़ भाड़ वाले व्यस्तम स्टेशन में एक दरिंदे ने अपनी वहस का शिकार बना दिया. इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

ये है मासूम के साथ गलत करने वाला आरोपी

जानकारी के अनुसार टाटानगर स्टेशन के आउटर में खड़ी एक बोगी में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्क*र्म का मामला प्रकाश में आया है. टाटानगर जीआरपी ने बोगी से बच्ची को चीख सुनी और आरोपी को दुष्कर्म रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी का नाम सीलन कुमार (30) है. वह मूल रूप से ओडिशा के कटक का रहने वाला है.

इधर, जीआरपी ने तत्काल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्ची की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. उसके गु*प्तांग से काफी खून बह रहा है.

जानकारी देते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि वे लोग स्टेशन परिसर में भीख मांगकर गुजारा करती है. बच्ची स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के आखरी छोर पर खेल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और उसे बिस्किट खिलाया. उस व्यक्ति ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाना दिया और अपने साथ ले गया.

उसने बच्ची की काफी तलाश की पर बच्ची नहीं मिली. थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे सूचना दी की उसकी बच्ची के साथ दु*ष्कर्म हुआ है. वहीं बच्ची ने बताया कि खेलने के लिए आरोपी उसे एक बोगी में लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वह चीखती रही पर सन्नाटा होने की वजह से कोई भी उसे बचाने नहीं आया.

इधर, रेल एसपी प्रवीण पुष्कर के अनुसार आरोपी कटक का रहने वाला है और सुबह ही उत्कल एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंचा है. आरोपी के अनुसार वह नौकरी की तलाश में जमशेदपुर आया है. आरपीएफ के बयान पर मामला दर्ज करने की तैयारी रेल प्रशासन द्वारा की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version