फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला–खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 पर कांडरबेड़ा स्थित हाथी अंडर-पास के पास एक कार होंडा सिटी JH 05AA-5923 सड़क पर खड़े रोड रोलर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर सहित एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
इस घटना में प्रत्यक्षदर्शी ने फतेह लाईव को सूचना दी कि इस घटना में जमशेदपुर के बारीडीह और डिमना रोड के 5 युवक सवार थे. उन्होनें बताया कि मैं गोलमुरी में रहता हूं और घटनास्थल पर पर 5 मिनट बाद पहुंचा तो यह दुखद समाचार विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया ताकि पीड़ित परिवार तक खबर पहुंचे. हालांकि रोड रोलर का ड्राइवर मौके से भागने में सफल हो गया.
घटना के बाद मौके पर अफरा–तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस फोन करके जानकारी दी. राहगीरों के मदद से घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर रोड मरम्मत का काम चल रहा है. रोड रोलर को बीच सड़क पर ही लगाकर ड्राइवर कहीं गया हुआ था. जहां उक्त कार तेज़ी से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. तभी कार रोड रोलर से जा टकराई. इससे लोगों में आक्रोश था.