• आगामी रामनवमी महोत्सव की भव्यता और तैयारियों पर हुई चर्चा, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

फतेह लाइव, रिपोर्टर

   
--->

केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की कार्यकारिणी बैठक सोमवार को होटल दयाल इंटरनेशनल में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की, जिसमें आगामी रामनवमी महोत्सव की भव्यता और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने पिछले वर्ष के रामनवमी अखाड़ा जुलूस की सफलता को रेखांकित किया और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी समितियों की सराहना की. साथ ही, बीते वर्ष की कुछ कमियों और अखाड़ों को हुई असुविधाओं पर भी विचार विमर्श किया गया, ताकि इस वर्ष की तैयारियों को और बेहतर बनाया जा सके. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने इस वर्ष के रामनवमी महोत्सव को और अधिक संगठित, भव्य और अनुशासित बनाने का संकल्प लिया. बैठक में कई लोगों ने अपने सुझाव भी दिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : भाजपा की प्रेस वार्ता में झामुमो पर अवैध धंधे के संरक्षण का आरोप

संरक्षक नीरज सिंह ने किया जोनल पदाधिकारियों का आभार व्यक्त

बैठक में संरक्षक नीरज सिंह ने सभी जोनल पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले वर्ष सभी अखाड़ा समितियों ने समन्वय और अनुशासन का परिचय देते हुए एक ही दिन में विसर्जन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. उन्होंने केंद्रीय समिति के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए सभी समितियों का धन्यवाद भी किया. बैठक में आगामी रामनवमी की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी. इनमें गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को लाइसेंस दिलाने हेतु जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करना, जोनल बैठकों में संभावित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना, और विसर्जन मार्ग का निरीक्षण कर अवरोधों को पहले से ही पहचानकर उनका समाधान करना शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें Giridih : घटिया सड़क निर्माण की जांच नहीं हुई तो होगा आंदोलन – राजेश यादव

सभी अखाड़ा समितियों के सहयोग से रामनवमी महोत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने का संकल्प

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अखाड़ा समितियों का सहयोग करते हुए रामनवमी महोत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा. आर्थिक रूप से कमजोर अखाड़ा समितियों को सहायता देने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी सहमति बनी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए ताकि रामनवमी के अखाड़ा जुलूस और यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए. साथ ही, डिमना रोड पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे. सोनारी क्षेत्र में विसर्जन स्थल को वर्तमान नाले की निकासी से अलग स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग भी की गई, ताकि विसर्जन प्रक्रिया सुगमता से संपन्न हो सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र में ऑटो और कार की टक्कर, आठ घायल, दो की हालत चिंताजनक

बैठक में प्रमोद तिवारी को संयोजक के रूप में समिति में शामिल किया गया. बैठक की अध्यक्षता आशुतोष सिंह ने की, जबकि मंच संचालन महासचिव भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन शैलेश गुप्ता ने किया. इस बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक नीरज सिंह, भीष्म सिंह, शंकर रेड्डी, महेश खारेलवाल, दिवाकर सिंह, अजय रजक, भास्कर मुखी, उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद, परमात्मा मिश्रा, अशोक सिन्हा, नंदजी सिंह, कोषाध्यक्ष शंभू मुखी, प्रेम झा, नॉर्थ जोन प्रभारी अर्जुन शर्मा, सचिव अभिषेक सिंह, मनीष, ओमियो ओझा, राघवेंद्र मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version