• भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सैफुल्लाह अंसारी के कॉल डिटेल और वाट्स एप चैट की फोरेंसिक जांच हो सकती है
  • आचार संहिता लागू होने का इंतज़ार कर रहे हैं सैफुल्ला अंसारी,ताकि जनप्रतिनिधि की पूछ जानता में नहीं रहे

संतोष वर्मा

कौन है सैफुल्लाह अंसारी,जिसकी तूती बोलती है भवन निर्माण विभाग में.हां यह वहीं कार्यपालक अभियंता सैफुल्लाह अंसारी है जो पश्चिमी सिंहभूम जिला के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता है जो स्विकृत योजना को धरातल पर उतारने के बजाय आचासर संहिता लगने का इंतेजार कर रहें है ताकी यह योजनाओं शिलान्यास मा हो सके और माननियों कु पूछ ना हो सके.

मालूम हो की भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सैफुल्लाह अंसारी के कॉल डिटेल और वाट्स एप चैट की फोरेंसिक जांच हो सकती है. सुत्रों क मानें तो सैफुल्लाह अंसारी के द्वारा अवैध संपत्ति अर्जित किए जाने की जांच परिवार तक पहुंच सकती है. भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और अधिक्षण अभियंता के द्वारा पचास लाख से नीचे की राशि की निविदा का सीएस अनुमोदन पर विभागीय करवाई की जाने की संभावना.

वहीं संवेदक चयन में भारी कमिशन वसुली का मामला सरकार के आला अधिकारी तक पहुंचने से विभाग के अभियंताओं में हड़कंप मचा है.प्रमंडल के एकाउंटेंट और कैशियर की भी कॉल डिटेल को खंगाला जा सकता है. कार्यपालक अभियंता सैफुल्लाह अंसारी अपने आप को झारखंडी बता कर सत्ता पक्ष का समर्थक बता कर संवेदकों पर धौंस दिखाने का भी काम करतें हैं.

सैफुल्लाह अंसारी पथ निर्माण विभाग और भवन निर्माण विभाग को पॉकेट में रखतें हैं. कौन है सैफुल्लाह अंसारी,जिसकी तूती बोलती है भवन निर्माण विभाग में.कार्यपालक अभियंता का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि माननीय लोग को भी तरजीह नहीं देते.आदिवासी बाहुल्य जिला में टेंडर मैनेज ,संवेदक चयन में अनियमितता और विकास राशि की लूट सदियों से जारी है. सैफुल्लाह अंसारी माननीय लोग से शिलान्यास कार्यक्रम क्यूं नहीं कराना चाहते हैं. आचार संहिता लागू होने का इंतज़ार कर रहे हैं सैफुल्ला अंसारी,ताकि जनप्रतिनिधि की पूछ जानता में नहीं रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version