फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अजितेन्द्र त्रिपाठी सहायक मंडल रेल प्रबंधक (अवसंरचना)/चक्रधरपुर [ADRM (Infra)/CKP का कार्यभार ग्रहण किया. त्रिपाठी 2006 बैच के IRSEE (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स) अधिकारी हैं. इनका करियर पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों में अत्यंत शानदार और प्रेरणादायक रहा है. अपने वर्तमान पद से पूर्व, इन्होंने अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है.

इन महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं त्रिपाठी

● लखनऊ में सहायक मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण वितरण),
● वाराणसी में मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य),
● इज्जतनगर में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य),
● पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (विद्युत),
● गोरखपुर में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक)।

बेहतर कार्यकाल के लिए हो चुके हैं सम्मानित

त्रिपाठी की उत्कृष्ट सेवाओं को अनेक अवसरों पर सम्मानित किया गया है. इनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए इन्हे॔ वर्ष 2016 में प्रतिष्ठित महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त, मातृभाषा के प्रति इनके नैसर्गिक प्रेम तथा उसे अपनी दैनिक कार्यप्रणाली में पूर्ण रूप से अपनाने हेतु इन्हे॔ वर्ष 2024 में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा राजभाषा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

इन्हे॔ भारतवर्ष में रेलवे संचालन का हृदय माने जाने वाले लोकोमोटिव के अनुरक्षण एवं संचालन का अत्यंत मूल्यवान अनुभव प्राप्त है. इसके साथ ही, पूर्वोत्तर रेलवे में पहले विद्युत लोको शेड के सफल निर्माण एवं इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल संचालन में इनका अहम योगदान रहा है. इंजीनियरिंग के विविध और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इनके व्यापक अनुभव से चक्रधरपुर मंडल के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version