फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी रेल खंड में मुर्गा महादेव के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. मालगाड़ी बेपटरी होकर पलट गई है. घटनास्थल की सूचना मिलने के बाद तत्काल डांगुवापोसी से रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया.
चक्रधरपुर से भी रिलीफ के लिए टीम भेजी गई है और मंडल रेल प्रबंधक स्वयं भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि लगातार हो रही बारिश के कारण रेल की पटरियों में कोई समस्या होने के कारण यह हादसा हुआ है.
राहत और बचाव कार्य के दौरान देवझर स्टेशन के पास फिर से मालगाड़ी में पटरी होकर पलट गई. इस घटना से रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. हालांकि रिलीफ टीम अपने काम में लगी हुई है और जल्द से जल्द लाइन को क्लियर करने की कोशिश की जा रही है.