जमशेदपुर.

कोल्हान का एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में करीब 20 सालों से एक भी स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा विधि के क्षेत्र में नहीं की जा रही है, जबकि अन्य कॉलेजों में जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति हो रही है पर विधि के क्षेत्र में एक भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होना दुर्भाग्य है. जिसको लेकर कॉलेज के छात्र अमर कुमार तिवारी ने झारखंड सरकार को जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति करने की मांग की है. आवेदन में बताया गया कि वर्तमान में कम से कम विधि में 7 पोस्ट भरवाने की जरूरत है. झारखंड सरकार द्वारा झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव रवि रंजन मिश्रा को मांगो पर कार्यवाही के लिए भेज दिया है. आपको यह बता दे कि वर्तमान में जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में मात्र तीन ही शिक्षक स्थाई रूप से कार्यरत हैं. शिक्षकों की कमी की वजह से सभी विषयों की पढ़ाई नियमतः समय पर नहीं हो पाती है. वर्तमान शिक्षक दो-दो विषय को पढ़ाते है,जिससे समय सिलेबस खत्म होने में देरी होती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version