फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर रेलवे स्टेशन में महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे अनिल कुमार मिश्रा का आगमन हुआ था. इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया एवं चक्रधरपुर मंडल में रनिंग कर्मचारियों के समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिस पर महाप्रबंधक ने मेंस यूनियन के द्वारा उठाई गई समस्याओं को काफी गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. जीएम के स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व मेंबर ऑफ़ AIRF, केंद्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष /SERMU कामरेड शिवजी शर्मा एवं मंडल संयोजक कामरेड एमके सिंह के द्वारा किया गया.

यह भी पढ़े : Patna Saheb : श्री गुरुग्रन्थ साहेब के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान, शबद कीर्तन से संगत निहाल

मेंस यूनियन ने ये की मांग
1. रेलवे क्वार्टर आवंटन में हो रहे हैं समस्या का समाधान एवं कॉलोनी का साफ सफाई झाड़ियां और पेड़ों की कटाई, पीने का साफ पानी का सप्लाई अविलंब किया जाये.
2. बहुत लंबे समय से पेंडिंग हाउस रेंट अलाउंस, ओवरटाइम अलाउंस, ट्रैवलिंग एलाउंस आदि का भुगतान यथाशीघ्र किया जाये.
3. सरडेगा, जरुली स्टेशन में रहने का उचित व्यवस्था किया जाए.
4. मंडल के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता एवं सुविधा में बढ़ोतरी एवं एंबुलेंस की उपलब्धता कराया जाए.
5. मंडल के सभी रनिंग रूम में भोजन के गुणवत्ता एवं उचित विश्राम हेतु सेपरेट रूम की व्यवस्था की मांग की गई.
6. मंडल के सभी स्टेशन में एवं सभी डिपो में पीने का स्वच्छ पानी का व्यवस्था किया जाए.
7. रनिंग कर्मचारियों को रेलवे के गाइडलाइन के हिसाब से वर्किंग आवर्स को लागू किया जाए.
8. मंडल के सभी डिपार्टमेंट में शेड्यूल प्रमोशन को लागू किया किया जाए.

इस दौरान इत्यादि और बहुत से मुद्दे पर बातचीत हुई, जिसका समाधान करने का आश्वासन दिया गया. मेमोरेंडम देने में कामरेड टाटा शाखा -1 अध्यक्ष एस एन शिव, टाटा शाखा – 1 सचिव कॉमरेड संजय सिंह, एस एन राय, ई डी प्रसाद, राजेश रंजन, रितेश दाश, इत्यादि शामिल रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version