- कांग्रेस नेताओं ने की ईडी के खिलाफ प्रदर्शन
- महामहिम राष्ट्रपति से किया संज्ञान लेने का आग्रह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में नेशनल हेराल्ड की संपत्ति के अवैध अधिग्रहण के खिलाफ जमशेदपुर स्थित जीएसटी कार्यालय में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी विभाग ने जानबूझकर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को गलत उद्देश्य के लिए अधिग्रहित किया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना अत्यंत अमर्यादित है. प्रदर्शन के बाद, कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें कार्रवाई का संज्ञान लेने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने नजारत एवं स्थापना शाखा का किया निरीक्षण
नेशनल हेराल्ड ने स्वतंत्रता संग्राम में निभाई थी अहम भूमिका
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि 1938 में पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह अखबार ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ एक शक्तिशाली आवाज के रूप में राष्ट्रहित के लिए काम करता था. दुबे ने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी के मूल आदर्श और मूल्यों का पालन किया जा रहा है, और नेशनल हेराल्ड को लेकर उठाए गए सवाल कांग्रेस के नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा
कांग्रेस का आरोप – सत्ता का दुरुपयोग और प्रतिशोध की राजनीति
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अपनी प्रतिशोध की राजनीति के तहत कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को डराने और परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कानून के शासन का उल्लंघन है और एक केंद्रीय राज्यप्रायोजित अपराध के रूप में सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी ने इसे एक लोकतांत्रिक राज्य में उत्पीड़न की कार्रवाई बताया और राष्ट्रपति से इसके संज्ञान लेने की अपील की.