फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दलभंगा ओपी के बिजार गांव में विगत दिनों अपराधियों के द्वारा सोमा सिंह मुंडा व उनके पत्नी सेजाडी देवी की हत्या कर दी गई थी। वहीं विधायक दशरथ गागराई शनिवार को बिजार गांव पहुंचकर परिवार वालों से मिले. साथ ही परिवार वालों को आर्थिक सहयोग किया।
मौके पर विधायक गागराई ने परिवार वालों को सांत्वना दी. साथ ही ढांढस बांधा. उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने अपने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पति-पत्नी की हत्या काफी दुखद घटना है। इस दौरान मुख्य रूप से दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा, रूगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, उप मुखिया सुखलाल मुंडा, गोवरा मुंडा, मनीषा मुंडा आदि उपस्थित थे।