फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कपाली के बंधुगोड़ा निवासी नदीम अंसारी को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह न केवल जमशेदपुर बल्कि देशभर के लोगों से साइबर धोखाधड़ी करता था। पुलिस की जांच में पता चला कि पिछले 10 दिनों के भीतर नदीम के बैंक खाते से 4.21 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा
बुधवार को ग्रामीण सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 23 अगस्त को मुसाबनी के तनवरुल एरेफिन से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 55 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ठगी के कुछ पैसे यूको बैंक के एक खाते में गए हैं, जो कि नदीम अंसारी के नाम पर है।
10 दिनों में 4.21 करोड़ का लेनदेन
पुलिस ने नदीम अंसारी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि वह यूको बैंक में “एनए टूर एंड ट्रेवल्स” के नाम से फर्जी करंट अकाउंट चला रहा था। इस खाते में उसके अन्य साथियों द्वारा की गई साइबर ठगी के पैसे जमा होते थे। नदीम को इन पैसों का 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। पुलिस ने नदीम के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया, जिसमें कई लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। बैंक अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 10 दिनों में 4.21 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। हालांकि, फिलहाल खाते में कोई राशि नहीं है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
नदीम ने पुलिस को बताया कि वह अपने मामा और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर साइबर ठगी का काम कर रहा था। अब तक कई लोगों को धोखा दिया जा चुका है और ठगी के पैसे उसके खाते में जमा होते थे। फिलहाल, पुलिस उसके मामा और अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।