फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टेल्को थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित टूटा दीवार के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पाया गया. मृतक की पहचान बस्ती के ही रहने वाले विनय (40) के रुप में की गई. विनय बीते तीन दिनों से लापता था. हालांकि इस संबंध में परिजनों ने थाने में लापता होने की सूचना नहीं दी थी. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि विनय तीन दिनों से लापता था. घर वालों ने कई जगह तलाश की पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. आज दोपहर घर से 300 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से बदबू आ रही थी. झाड़ियों के पास जाकर देखा तो विनय का शव पड़ा हुआ था. उसके पास उसका मोबाइल और अन्य सामान भी थे. हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version