फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर झंडा मैदान में मतदान महोत्सव के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दिया जलाकर किया। मौके पर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग और मीडिया कोषांग की पूरी टीम अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा झंडा मैदान में एक हजार दिया जलाकर वोट फॉर गिरिडीह लिख कर आमजनों से मतदान की अपील की और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। इस दौरान स्काई लैंप जलाकर 20 नवंबर को *#VoteGiridihVote*, *#VoteForGiridih* *#VoteKaregaGiridih* जैसे स्लोगन के साथ लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई और मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की गई।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी से अपील किया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कम मतदान प्रतिशत क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में स्वीप कार्यक्रम के तहत आर्ट एंड कल्चर, पोषण थाली प्रतियोगिता, आदिवासी परिधान, नाची से बाची, इको टूरिज्म, एडवेंचर एक्टिविटी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया जाय।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने भी वोट अपील कर मतदाताओं से 20 नवंबर को मतदान करने की अपील की। तथा अपने माध्यम से अन्य को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव को महापर्व के रूप में हमलोग मनाते हैं, आप सभी भी इस महापर्व में सक्रिय भूमिका निभाएं और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।