(नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा)
पता चला है कि भारत सरकार 11 राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति करने जा रही है. सिखों के साथ हो रही ज्यादतियों, आम सिखों की भाजपा से बढ़ती दूरी और देश-विदेश में खालसा राज के प्रचार को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार को जल्द ही इन 11 राज्यपालों में से कुछ सिखों को नियुक्त करना चाहिए.
इस उद्देश्य के लिए, सिखों के बीच कई सक्षम व्यक्तित्व हैं. कई भाजपा सिख नेता हैं और अब, कई वर्तमान और पूर्व सिख सिविल सेवा अधिकारियों के अलावा, अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी दल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसलिए नवनियुक्त 11 राज्यपालों के लिए सिख उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं होगी.
यह शब्द शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई की महिला विंग की मुख्य सेवादार बीबी रणजीत कौर ने मीडिया को जारी अपने बयान के माध्यम से व्यक्त किये.