राजेश राय.
भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन की ताजपोशी से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में जोश एवं उल्लास है। युवा हाथों में नेतृत्व का बागडोर मिलने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों को और अधिक गतिशीलता मिलेगी। उक्त बातें नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार सिंह ने अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कही।
डॉक्टर सिंह ने कहा कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी का सांगठनिक विकास और विस्तार और मजबूती के साथ होगा। उन्होंने कहा कि अब अधिक से अधिक युवा नये अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन से जुड़ेंगे एवं देश हित का कार्य प्रगति पर अग्रसर होगा। यह संपूर्ण देशवासियों के साथ-साथ बिहार वासियों के लिए भी गौरव का अवसर है।
