फतेह लाइव, रिपोर्टर
धनबाद में पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में गिरिडीह में मेबी प्रेस क्लब के सदस्यों ने टावर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन में पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : कपाली में युवक की पत्थर से कूचकर ह*त्या मामले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई
इस अवसर पर राकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, प्रवीण राय, अमर कुमार सिंह, सूरज कुमार सिन्हा, विनोद शर्मा, पप्पू कुमार सिंह, राजन कुमार सिन्हा, योगेश्वर कुमार दास, सुरेंद्र यादव सहित कई पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. उन्होंने इस हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए अपना समर्थन व्यक्त किया.