- प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमडी ने दी विजिलेंस रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई की जानकारी
- कंपनी की कार्य संस्कृति पर जताया विश्वास
फतेह लाइव, रिपोर्टर
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी के प्रबंध निदेशक डॉ. एस.पी. मोहंती ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट को लेकर अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि विजिलेंस द्वारा दी गई विस्तृत जांच रिपोर्ट में कुछ मामलों की जांच कर निष्कर्ष प्रस्तुत किए गए हैं, जिसे प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. डॉ. मोहंती ने कहा कि हर्ल पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक कार्य संस्कृति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. रिपोर्ट में आए बिंदुओं पर जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वक्फ बिल 2025 के समर्थन में भाजयुमो का प्रदर्शन, पारदर्शिता और राष्ट्रहित की बताई जरूरत
हर्ल में जवाबदेही होगी प्राथमिकता, विजिलेंस रिपोर्ट के बिंदुओं पर चल रही जांच
प्रेस वार्ता में हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट गौतम मांझी, सीनियर एचआर अधिकारी विक्रांत कुमार और मैनेजर एचआर आशुतोष चंदन भी मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने विजिलेंस जांच में पूर्ण सहयोग और रिपोर्ट के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताई. डॉ. मोहंती ने कहा कि कंपनी का यूरिया उत्पादन अच्छा रहा है और एनर्जी लॉस में भी कमी आई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी जनहित और कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए आगे भी पारदर्शी ढंग से कार्य करती रहेगी.