फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद में जोड़ापोखर पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग पर बी टाईप कॉलोनी के निकट विगत 15 सितंबर को फ्लिप्कार्ड कलेशन एजेंट मुकुल मिश्रा गोलीकांड मामले में पुलिस ने और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जोड़ापोखर थाना में शुक्रवार सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भूपेंद्र राउत ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पाथरडीह लूट कांड में धीरज कुमार गुप्ता एवं गौतम धीवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके पास से एक अपाची मोटरसाइकिल संख्या JH10CN-2003, दो एनराइड मोबाइल, एक लाख 22 हजार नगद, इस्तेमाल किए गए देशी पिस्टल, एक जिंदा गोली, एक खोखा बरामद किया गया।
डीएसपी राउत ने बताया कि 15 सितंबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर मुकुल मिश्रा अपने मोटरसाइकिल पर सवार पैसे कलेक्शन कर अपने घर सिंदरी जा रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिल सवार ने पीछा करते हुए चासनाला गेट के समीप उसे रुकवाया, फिर उसके पास थैली में रखे पैसे छीनने लगे। जब मिश्रा ने देने से इनकार किया तो अपराधियों ने उसे गोली मारकर 8 लाख 94 हजार रुपये लूट लिये। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भूपेंद्र राउत के निर्देश पर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। सिन्दरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भूपेंद्र राउत के स्थानांतरण हो जाने के पश्चात नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम की अगुवाई में टीम काम करने लगी। 4 अक्टूबर सुबह 10:20 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध अपराधी बलियापुर कुसमाटार की तरफ जा रहे हैं।तभी टीम ने दोनों को पकड़ लिया।
अपराधियों ने अपना नाम धीरज कुमार गुप्ता गोन्दुडीह तो दूसरे ने अपना नाम गौतम धीवर भूली बस्ती बरवा टोला बताया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। वहीं अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेख कुमार मंडल एवं पिंटू कुमार पासवान से पुलिस पूछताछ कर रही है।
एस0आई0टी0 टीम में पुलिस निरीक्षक जोड़ापोखर अंचल पंकज भूषण, सिन्दरी प्रभारी संजय कुमार पवन चन्द्र पाठक पाथरडीह प्रभारी सूरज कुमार रजक सुदामडीह प्रभारी, अनिल मंडल गोशाला ओ0पी0 बोरागड़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार, राजन कुमार झा, कुंदन कुमार सिंह, दिलीप तिवारी, विनोद सिंह एवं पाथरडीह थाना सशत्र बल शामिल थे।