फतेह लाइव, रिपोर्टर।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गापूजा कमेटियों का सम्मान समारोह धनबाद के प्रेस क्लब झरिया में संपन्न हुआ.इस अवसर पर दुर्गापूजा पर बेहतर प्रबंधन और पंडालों की सजावट के लिए पूजा कमिटियों को सम्मानित करने की परंपरा को इस वर्ष भी जारी रखा गया.हालांकि भारी बारिश की वजह से लोगों की उपस्थित कम रही.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि बारिश के बावजूद लोगों का जुटान बता रहा है कि इस सम्मान के प्रति पूजा कमिटियों में कितना उत्साह है.वे बोले झरिया और चासनाला से मेरा बचपन से लगाव रहा है क्योंकि मेरी मां धनबाद की रहने वाली थी.श्री भाटिया ने कहा कि बचपन में मैं भी इन्हीं गलियों में घूम-घूम कर पूजा देखा करता था और आज उन्हीं कमिटियों को सम्मानित करने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है इस वक्तव्य के बाद उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं.

कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह सम्मान समारोह पूजा कमिटियों के लिए उत्साहवर्धक रहता है.श्री मिश्रा ने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा संचालित इस समारोह में मां की महिमा है कि सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला.

समारोह को संबोधित करते हुए बतौर सम्मानित अतिथि ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने कहा कि पूजा कमिटियों द्वारा काफी मेहनत कर नवरात्र को सफल बनाते हैं.वे बोले कार्यक्रम को आगामी वर्ष और भी भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा.

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेतहर उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करता है.वे बोले पत्रकारों की किसी संस्था द्वारा यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है.

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और भाजपा के नगर अध्यक्ष अरूण साव ने भी अपने विचार रखे.

मौके पर अतिथियों द्वारा श्री श्री 108 दुर्गापूजा समिति तिवारी मंदिर चौथाई कुली झरिया को पंडाल की सजावट में प्रथम पुरस्कार और श्री श्री दुर्गापूजा समिति फुलारीबाग मोड़ झरिया को मूर्ति के लिए प्रथम पुरस्कार और मां मंगला चंडी समिति को द्वितीय पुरस्कार दिया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज शर्मा,अभिमन्यु प्रसाद,गुड्डू वर्मा,जॉन मिर्जा,योगेश सोनी,सत्येंद्र चौहान एवं कर्ण प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version