- धनबाद और रांची के खिलाड़ियों ने राज्य का मान बढ़ाया, वियतनाम में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बी. सुधीर ने घोषणा की है कि एशिया पिकलबॉल जूनियर ओपन 2025 के लिए ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (AIPA) की टीम में झारखंड के तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हुआ है. धनबाद के जिगर विश्वकर्मा और रांची की बहनें प्रचेता कुमारी व सुचेता कुमारी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जिगर विश्वकर्मा ने बीते दो वर्षों से कड़ी मेहनत के साथ जरीया के बनियाही मैदान में अभ्यास किया, जहाँ मौसम की परवाह किए बिना उन्होंने खुद को तैयार किया. उनके समर्पण ने न केवल धनबाद बल्कि पूरे राज्य के युवाओं को प्रेरणा दी है.
इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : 23 मई 2025 का राशिफल | जाने कैसा रहेगा आपका आज दिन?
झारखंड के युवा खिलाड़ी खेल में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं
रांची की बहनों प्रचेता और सुचेता कुमारी ने अपनी छत को ही पिकलबॉल कोर्ट बनाकर वर्षों से अभ्यास किया है. प्रचेता ने महिला कैटेगरी में अपनी सधी हुई खेल शैली और लगातार पदक जीतकर एक अलग पहचान बनाई है, जबकि सुचेता की तेज़ी और टैक्टिकल गेम स्टाइल प्रशंसा का विषय रही है. दोनों बहनों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में झारखंड का नाम रौशन किया है. इन तीनों खिलाड़ियों के चयन से झारखंड में पिकलबॉल की बढ़ती लोकप्रियता और खेल के भविष्य की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं.
रांची की बहनों ने खेल की दुनिया में बिखेरा दमखम
झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन, स्थानीय प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने इन खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और उपलब्धि पर बधाई दी है. बी. सुधीर ने कहा कि यह चयन न केवल खिलाड़ियों की सफलता है, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. उम्मीद है कि ये युवा खिलाड़ी वियतनाम में तिरंगा फहराते हुए भारत का नाम रौशन करेंगे. इस उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों को भी यह प्रेरणा मिलेगी कि समर्पण, अभ्यास और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी चुनौतियां जीत सकते हैं.