फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना परिसर में बुधवार को हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर मंटु कुमार ने की, और थाना प्रभारी राजीव कुमार भी इस बैठक में मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से हिन्दूओं के चैती दुर्गा पूजा और मुस्लिम समुदाय के ईद पर्व के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. आयोजन समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श कर पर्वों के आयोजन के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया.

इसे भी पढ़ें Giridih : शिव महावीर मंदिर में महिलाओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का किया आयोजन

इंस्पेक्टर मंटु कुमार ने बैठक में कहा कि दोनों समुदाय प्रत्येक साल की तरह इस साल भी सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने-अपने पर्वों का आयोजन करें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तरह से करेगा, ताकि कोई असुविधा न हो.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version