- उपायुक्त और एसपी ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरंतर निरीक्षण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से सतर्कता बरती. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने स्वयं सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की. पूरे शहर में पीने के पानी की व्यवस्था, बैरिकेटिंग, दंडाधिकारियों की नियुक्ति, और एंबुलेंस की उपलब्धता जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया. इससे हर स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिली.
इसे भी पढ़ें : Hatia : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने शराब की बोतलें बरामद की, आरोपी गिरफ्तार
जुलूस और अखाड़ों के लिए प्रशासनिक सहयोग रहा प्रभावी
रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों और जुलूसों के आयोजन के लिए प्रशासन ने विशेष ध्यान दिया. प्रमुख स्थानों जैसे बड़ा चौक, पचंबा चौक, कचहरी चौक, और मकतपुर चौक पर दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी. इसके अतिरिक्त, झारखंड सरकार के मंत्री और गिरिडीह विधायक सुदीवय कुमार ने भी विभिन्न स्थलों का दौरा किया और जुलूसों की स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ स्थानीय अधिकारियों ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुनिश्चित किया और लोगों से मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में लगी खालसा स्थापना दिहाड़े की रौनक
बरनवाल युवक संघ द्वारा शीतल पेयजल और शरबत की व्यवस्था
रामनवमी के पावन अवसर पर बरनवाल युवक संघ गिरिडीह ने लोगों के लिए शीतल पेयजल और शरबत की व्यवस्था की, जिससे जुलूस में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली. मकतपुर चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में राकेश रंजन, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल, और विक्की बरनवाल जैसे बरनवाल बंधुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस नेक कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे रामनवमी के उत्सव को और भी खास बनाने में योगदान बताया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मऊभंडार में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व
शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी का उत्सव सफल रहा
गिरिडीह जिले में रामनवमी का उत्सव शानदार और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. विभिन्न स्थानों पर पारंपरिक अखाड़ों और झांकियों का आयोजन हुआ, जिसमें विशेष रूप से लड़कियों ने गतका का बेहतरीन प्रदर्शन किया. लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर चौकों पर पहुंचकर इस पावन पर्व का आनंद लिया. प्रशासनिक व्यवस्था और अखाड़े के पदाधिकारियों के सहयोग से पूरे शहर में रामनवमी के उत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.