- ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई सफल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों और ट्रेनों में शराब की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 5 अप्रैल 2025 को हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा निरीक्षक रूपेश के मार्गदर्शन में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर संदिग्ध तरीके से पिट्ठू बैग लेकर बैठा पाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेम नगर की रहने वाली महिला ने लगाई फांसी, मौत, जांच में जुटी पुलिस
संदेह होने पर उस व्यक्ति को रोककर उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 29 बोतल बियर मिली. आरोपी का नाम प्रेममनी कुमार (19 वर्ष), बिहार शरीफ, नालंदा का निवासी है. उसने बताया कि वह इन शराब की बोतलों को हटिया से खरीदकर बिहार में बेचने जा रहा था ताकि अतिरिक्त लाभ कमा सके. आरपीएफ ने 29 बोतलों की शराब, जिसकी कीमत लगभग 14,500 रुपये थी, को ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी को 6 अप्रैल 2025 को रांची के उत्पाद शुल्क विभाग के हवाले किया गया.