• थाना प्रभारी और इनर व्हील क्लब ने दिखाया मानवीय सहयोग, दिव्यांग महिला को व्हीलचेयर प्रदान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के पचम्बा थाना में एक सराहनीय और मानवीय पहल देखने को मिली जब थाना प्रभारी राजीव कुमार और इनर व्हील क्लब के संयुक्त प्रयास से एक दिव्यांग महिला, फुलवा देवी को व्हीलचेयर प्रदान की गई. फुलवा देवी किसी निजी काम के लिए थाना आई थीं, जहां उन्हें चलने में काफी कठिनाई हो रही थी. यह देखकर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने तुरंत कदम उठाया और इनर व्हील क्लब के सहयोग से फुलवा देवी को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनटीटीएफ के 4 छात्रों का प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन, संस्थान गौरवान्वित

व्हीलचेयर प्राप्त कर फुलवा देवी अत्यधिक भावुक हो गईं और थाना प्रभारी राजीव कुमार तथा इनर व्हील क्लब का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि घर पर चलने में उन्हें बहुत मुश्किलें आती थीं, लेकिन अब व्हीलचेयर के मिलने से उन्हें राहत मिलेगी. यह पहल न केवल पचम्बा थाना की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि समाज में पुलिस और नागरिकों के बीच सहयोग और मानवीयता की भावना को भी मजबूत करती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version