- ग्रामीणों और पुलिस की मदद से अपराधी को पकड़ा गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
इसरी बाजार चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा से एक व्यक्ति ने 2 लाख रुपये निकालकर उन्हें झोले में भरकर अपनी मोटरसाइकिल के डिक्की में रख लिया था. इसके बाद वह पास के चप्पल दुकान में खरीदारी करने लगा. इसी बीच एक अपराधी ने मौका देखकर बैंक से निकाले गए रुपये को झोला सहित उसके मोटरसाइकिल के डिक्की से निकाल लिया और भागने लगा. पीड़ित व्यक्ति के शोर मचाने पर पास-पड़ोस के लोग जुट गए, और थाना गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया. इसी बीच पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : विधायक संजीव सरदार ने पोटका में 9 पथ सुदृढ़ीकरण योजनाओं का भूमि पूजन किया
आरोपी का नाम प्रभात यादव, पूर्व में भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है
पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान प्रभात यादव उर्फ अट्टो यादव (32) के रूप में दी. वह कटिहार (बिहार) के जोराबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया कि उसने पहले भी इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपी के पास से पूरी राशि झोला सहित बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है. विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने प्रभात यादव को गिरिडीह जेल भेज दिया है.