- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सड़क निर्माण की शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत 12.95 करोड़ रुपये की लागत से 9 महत्वपूर्ण सड़कों का भूमि पूजन विधिवत रूप से पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पोटका क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में सड़क निर्माण उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि इन सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अनुशंसा की थी, और इसके बाद मुख्यमंत्री ने योजना की स्वीकृति दी. यह योजना 2 वर्षों में 250 सड़कों के कायाकल्प की दिशा में काम करेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा में सुखमणि साहिब पाठ का शुभारंभ, 40 दिनों तक चलेगा जाप
ग्रामीणों की मांग को प्राथमिकता देते हुए तेजी से हो रहा सड़क निर्माण
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि कई सड़कों की दशा जर्जर हो चुकी थी, और ग्रामीणों की लंबे समय से इस मामले में मांग उठ रही थी. भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामणि मुर्मू, बबलू चौधरी, रजनी षाड़ंगी, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, पिनाकी नायक सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को अब अच्छे और सुगम सड़क मार्ग की सुविधा मिलेगी, जिससे उनके यात्रा में सुविधा और विकास की राह में मदद मिलेगी.