फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

15 दिन से जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल छीनतई करने वाले गिरोह को पुलिस ने बीती रात बर्मामाइंस में घेराबंदी कर धरदबोचा. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि रात 9:00 बजे के लगभग बुलेट मोटरसाइकिल में सवार दो युवक बर्मामाइंस के रहने वाले रवि कुमार शर्मा से बर्मामाइंस पोस्ट ऑफिस के समीप मोबाइल छीनतई कर ली गई, जिसकी लिखित शिकायत थाना में की गई.

जिसके आलोक में पुलिस ने टीम गठित कर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. इसी बीच अभियुक्त संदीप दास और अभी सिंह उर्फ यशदीप सिंह दोनों जेम्को के रहने वाले हैं. पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उसके बाद दोनों को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह दोनों विगत 15 दिनों से जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनतई कर रहे थे. पुलिस ने इन दोनों के पास से 7 छीनतई के मोबाइल बरामद किये हैं. एसएसपी ने इसे लेकर कहा कि पुलिस की तत्परता से उभरते हुए छिनतई गिरोह पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version