- सभी ने कर्मी के उज्जवल भविष्य की कामना की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
नगर निगम गिरिडीह के कार्यालय चालक राजू दास के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को झारखंड लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन गिरिडीह ने एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष अशोक सिंह ने राजू दास की लंबी और समर्पित सेवा की सराहना की. उन्होंने कहा कि राजू दास अपने कार्यकाल में हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और संगठन के प्रति उनकी सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही. अशोक सिंह ने आगे कहा कि भले ही राजू दास अब सेवानिवृत्त हो गए हों, लेकिन वह हमारे संगठन से जुड़े रहेंगे और उनकी कमी हम सभी को खलेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
समारोह में फेडरेशन के अन्य पदाधिकारियों और नगर निगम के कर्मचारियों ने राजू दास को उनकी शानदार सेवा के लिए सम्मानित किया. सभी ने उनके सुखद और सफल भविष्य की कामना की. समारोह में उपनगर आयुक्त, राज्य अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष अंजीत कुमार चंद्र, सचिव लखन हरिजन, प्रधान सहायक रामकुमार, मृत्युंजय सिंह, सुरेंद्र शर्मा, शंभू सिंह, साबिर अंसारी, लखन शर्मा, राजेश सिंह सहित नगर निगम के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया. समारोह के दौरान फेडरेशन ने राजू दास को सम्मान स्वरूप उपहार भी भेंट किए.