• उपायुक्त के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए किया गया फ्लैग मार्च

फतेह लाइव रिपोर्टर

आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड में है. इस अवसर पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में गिरिडीह के शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, शांति और आपसी भाईचारे का संदेश देना था. फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, ट्रैफिक डीएसपी और थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं.

इसे भी पढ़ें Giridih : अनुमंडल पदाधिकारी ने की रामनवमी पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि रामनवमी पर्व के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई हैं, जिसमें आमजनों से अपील की गई है कि वे माननीय उच्च न्यायालय, रांची और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले में 90 ड्रोन, 68 वीडियोग्राफर और 57 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा, जुलूस मार्गों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी और सभी जुलूस मार्गों को सैनिटाइज किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहेगा ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : XLRI में 23वें दीक्षांत समारोह में फिरदौस वंद्रेवाला ने दिया प्रेरणादायक संबोधन

पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि जिलेवासियों के सामूहिक प्रयास से ही त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शांति और भाईचारा गिरिडीह की पहचान है और इसे बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे संयमित और अनुशासित तरीके से त्योहार मनाएं और किसी भी प्रकार की भड़काऊ गतिविधियों से बचें. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने भी सभी से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और जुलूस को निर्धारित मार्ग पर ही निकालें. प्रशासन ने सादे लिबास में भी निगरानी व्यवस्था की है ताकि किसी भी असामाजिक तत्व पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version