फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एनएच 33 पर कंदराबेड़ा के पास हाईवे बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव अपनी कार से यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान उनके वाहन के साइड से एक ट्रेलर गुजर रहा था। ट्रेलर चालक ने बिना किसी संकेत दिए अचानक दाहिनी ओर मोड़ ले लिया, जिससे ट्रेलर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार का एयरबैग समय पर खुल जाने से राजकुमार श्रीवास्तव और उनके चालक की जान बच गई। दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक जांच में दोनों को पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली।
दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग और अन्य वाहन चालक घटनास्थल पर जुट गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश में जुटी है।
