फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया था, जिससे भारत की क्षति हुई और ऐसे लोगों की जान की गई जो सैलानी के रूप में वहां घूमने गए थे. भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इस घटना ने पूरे देश के लोगों को विचलित किया है और इसी का जवाब देते हुए सेना ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, कोई जात नहीं होता, ये सिर्फ आतंक फैलाते हैं और लोगों की जान माल को क्षति पहुंचाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और इसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है.