- तीन स्थानों पर निःशुल्क जल आपूर्ति शुरू, गर्मी में राहत देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम
फतेह लाइव रिपोर्टर
बागबेड़ा में बढ़ती गर्मी के बीच स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने निजी टैंकर से तीन स्थानों पर निःशुल्क शुद्ध पीने का पानी वितरण शुरू किया. यह वितरण बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित शांति निकेतन स्कूल के बगल में, बागबेड़ा गांधीनगर वॉयरलैस मैदान के समीप एवं बागबेड़ा लकड़िया बागान के पास किया गया. इन स्थानों पर पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने मिलकर आठ संसदीय संचालन समिति का गठन किया, जो पानी वितरण का कार्य देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Potka : तिलाईडीह गांव में पंचायत स्तरीय सांस्कृतिक टीमों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
स्थानीय लोगों की मदद से पानी वितरण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए और पानी की कमी को दूर करने के लिए यह पहल की गई है. पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने यह आश्वासन दिया कि गर्मी के मौसम में यह निःशुल्क पानी वितरण लगातार जारी रहेगा, ताकि बागबेड़ा वासियों को पीने के पानी की कोई समस्या न हो. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, संचालन समिति के अन्य सदस्य नीरज तिवारी, प्रिया कुमारी, और अन्य उपस्थित थे.